WhatsApp लाने जा रहा नया फीचर, अब एक साथ टैग होंगे सभी ग्रुप मेंबर्स
WhatsApp लाने जा रहा नया फीचर, अब एक साथ टैग होंगे सभी ग्रुप मेंबर्स
@ऑल फीचर से एक क्लिक में मिलेगा सभी को नोटिफिकेशन, फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्ट जारी
नई दिल्ली, टेक डेस्क। व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे ग्रुप चैट का अनुभव और आसान हो जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों को एक साथ टैग कर सकेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए @ऑल टैग फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉइड वर्जन 2.25.31.9 के बीटा अपडेट में चल रही है। इस फीचर से जुड़े संदेश भेजने पर सभी ग्रुप सदस्यों को नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे कोई भी महत्वपूर्ण सूचना नजरअंदाज नहीं होगी।
छोटे और बड़े ग्रुप्स में अलग सुविधा
जानकारी के मुताबिक, यह फीचर छोटे ग्रुप्स में सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा, जबकि बड़े ग्रुप्स में इसे केवल एडमिन ही इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका उद्देश्य बड़े ग्रुप्स में अनावश्यक नोटिफिकेशंस से बचाव करना है।
व्हाट्सऐप का यह कदम ग्रुप संवाद को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अपडेट माना जा रहा है। आने वाले हफ्तों में इसे बीटा टेस्टर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर सार्वजनिक रूप से रोलआउट किया जा सकता है।