निर्वाचन आयोग ने राज्यों को दिए निर्देश, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियां तेज़

निर्वाचन आयोग ने राज्यों को दिए निर्देश, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियां तेज़

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न, पांच राज्यों की तैयारी की समीक्षा

नई दिल्ली, एजेंसी। देशभर में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों को लेकर औपचारिक कवायद तेज़ हो गई है। गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की तैयारियों को अंतिम रूप दें। 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)

दिल्ली स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान आयोग ने विभिन्न राज्यों के सीईओ से अब तक की प्रगति रिपोर्ट मांगी और राज्यवार तैयारियों का आकलन किया। 

पाँच राज्यों की विशेष समीक्षा 

बैठक में अगले वर्ष चुनाव वाले राज्यों—असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल—की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आयोग ने इन राज्यों के सीईओ से मतदाता सूची अद्यतन, पात्र मतदाताओं की पहचान और डेटा-मैपिंग की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली।बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआईआर की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं। सीईओ द्वारा उठाए गए तकनीकी और प्रशासनिक प्रश्नों पर आयोग ने तत्क्षण समाधान प्रस्तुत किया।

पूर्व सम्मेलन की समीक्षा

यह सम्मेलन 10 सितंबर को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन का अगला चरण था। उस समय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने मतदाता सूचियों की स्थिति, अंतिम पूर्ण एसआईआर की अर्हता तिथि और मतदाताओं की संख्या पर विस्तृत रिपोर्ट्स दी थीं।बैठक में चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। आयोग ने स्पष्ट किया कि इस बार एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शिता और अद्यतन डेटा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी नवाचारों पर विशेष ध्यान देगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org