Eco Clubs For Mission LiFE : ईको क्लब के तहत माह अक्टूबर 2025 में कराई जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का विवरण देखें।
Eco Clubs For Mission LiFE : ईको क्लब के तहत माह अक्टूबर 2025 में कराई जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का विवरण देखें।
ईको क्लब के तहत माह अक्टूबर 2025 में कराई जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का विवरण इस प्रकार हैं -
- दिनांक 1-7 अक्टूबर की अवधि में "World Wildlife Week" के रूप में मनाया जाएगा ।
- इस दिवस के अवसर पर बच्चों को वन्य जीव संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुये जागरूक किया जाएगा तथा निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी कराया जाएगा।
- प्रार्थना सभा में औषधीय पौधों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी ।
- बिजली बचत के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने हेतु परिचर्चा की जाएगी।
- वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर जैव संरक्षण एवं पशु पक्षियों के प्रति विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को संवेदनशील बनाने हेतु परिचर्चा, पोस्टर / वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Stay updated with the latest | Sir Ji Ki Pathshala | Basic Shiksha News | Lesson Plan | Teachers Diary | GK World | Government Orders | UPTET | CTET | D.El.Ed | B.ED | Teacher Recruitment updates, Study Resources, and Exclusive on SIR JI KI PATHSHALA by www.sirjikipaathshala.in website.