इस जिले के सभी विद्यालयों में 6 और 7 अक्टूबर 2025 को रहेगा अवकाश

इस जिले के सभी विद्यालयों में 6 और 7 अक्टूबर 2025 को रहेगा अवकाश

यूपी के सहारनपुर जिले में अगले 2 दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। डीएम सहारनपुर ने 6 अक्तूबर सोमवार को मेला मां शाकम्भरी देवी के आयोजन को देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।मंगलवार 7 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शनिवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया।


डीएम महोदय ने अवगत कराया कि यह अवकाश राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, CBSE, और आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सभी विद्यालयों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगा। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन दिनों कोई भी शैक्षणिक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। मां शाकम्भरी देवी का मेला सहारनपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का हिस्सा है, जो हर साल भक्तों की भारी भीड़ जुटाता है।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org