बाप रे बाप… स्कूलों में 35 से अधिक एप और पोर्टल चल रहे, इन्हें शिक्षक ही भर रहे, दिन इसी में बीत रहा

सरकारी स्कूलों में लागू एप की संख्या सुन कर आप भी कह उठेंगे बाप रे ! बाप इतने ऐप! यह सच है। स्कूल शिक्षा विभाग में 35 से अधिक एप और पोर्टल चल रहे हैं। इतना ही नहीं यह एप शिक्षक, संस्था प्रमुख, बीआरसीसी के लिए चलाया जा रहा है। इन्हीं एप और पोर्टल में जानकारी दर्ज कराई जाती है। शिक्षक इन्हीं में उलझा हुआ है। पढ़ाने का समय ही नहीं निकाल पा रहा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org