Viksit Bharat Buildathon 2025: कक्षा 6 से 12वीं के छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन की शुरुआत, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Viksit Bharat Buildathon 2025 : कक्षा 6 से 12वीं के छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन की शुरुआत, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

शिक्षा मंत्रालय ने अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से विकसित 'Viksit Bharat Buildathon 2025' की शुरुआत की है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 अक्टूबर 2025 है।

शिक्षा मंत्रालय ने अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन, 'Viksit Bharat Buildathon 2025' की शुरुआत की है। इस नवाचार अभियान में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों से टीमों में शामिल होने, रचनात्मक रूप से सोचने और वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने वाले विचार और प्रोटोटाइप विकसित करने का आह्वान किया है। 

Viksit Bharat Buildathon 2025

'Viksit Bharat Buildathon 2025' के पंजीकरण की प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 को बंद हो जाएगी। स्कूल 14 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। विजेताओं की सूची की घोषणा मंत्रालय की ओर से दिसंबर माह में की जाएगी।

विकसित भारत बिल्डथान के विषय - 

  • आत्मनिर्भर भारत - आत्मनिर्भर प्रणालियों और समाधानों का निर्माण
  • स्वदेशी - स्वदेशी विचारों और नवाचार को बढ़ावा देना
  • वोकल फॉर लोकल - स्थानीय उत्पादों, शिल्प और संसाधनों को बढ़ावा देना
  • समृद्धि - समृद्धि और सतत विकास के मार्ग बनाना।
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 की मुख्य विशेषताएं -
  • विद्यार्थी विश्व की सबसे बड़ी लाइव नवाचार गतिविधि में एक साथ जुड़ेंगे। 
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप व्यावहारिक, अनुभवात्मक शिक्षा।
  • आकांक्षी जिलों, जनजातीय और दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ समावेशी भागीदारी।

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने और वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है प्रत्येक स्कूल और विद्यार्थी को इस अभियान में भाग लेने, अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य के नवप्रवर्तकों के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

जरूरी तारीखें (Important Dates)

23 सितंबर 2025 विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का शुभारम्भ
11 अक्टूबर 2025 पंजीकरण (तिथि विस्तार)
06-12 अक्टूबर 2025 प्रारंभिक गतिविधियां
13 अक्टूबर 2025 राष्ट्रव्यापी लाइव बिल्डथॉन
14-31 अक्टूबर 2025 विद्यालयों द्वारा प्रविष्टियां जमा करना
नवम्बर 2025 प्रविष्टियों का मूल्यांकन
दिसम्बर 2025 शीर्ष विजेताओं की घोषणा

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में कैसे होगा सेलेक्शन?

  • हर स्कूल को अपने छात्रों के बनाए प्रोटोटाइप की फोटो और वीडियो के रूप में एंट्री भेजनी होगी।
  • इन एंट्रीज का मूल्यांकन देशभर के विशेषज्ञों की टीम करेगी।
  • चयनित टीमों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म मेंटरशिप और कॉर्पोरेट कंपनियों का सहयोग भी मिलेगा ताकि वे अपने आइडियाज को असल प्रोजेक्ट्स में बदल सकें।

विकसित भारत बिल्ड्थान 2025 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • रजिस्ट्रेशन हेतु छात्र सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा नीचे दिए गए QR कोड के माध्यम से क्लिक करें, तत्पश्चात बाएं तरफ दिए गए रजिस्टर पर क्लिक करें 
  • रजिस्टर पर क्लिक करने के पश्चात स्कूल टीचर रजिस्टर पर क्लिक करें तथा विद्यालय का यू डाइस कोड भरकर Proceed पर क्लिक करें 
  • इसके पश्चात विद्यालय संबंधित सूचनाओं को बॉक्स में भरकर आगे Proceed करें।
  • अब टीचर की डिटेल जैसे नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जेंडर आदि भरे। 
  • आपकी ईमेल से ही पासवर्ड ऑटो जेनरेट हो जाएगा, @ के पहले का हिस्सा प्रायः पासवर्ड के रूप में बनकर आ जाता है।
  • तत्पश्चात आपके ईमेल पर एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी भरकर Verify My Account करें
  • इसके पश्चात ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से टीचर Login पर क्लिक कर Sign in करें। (होम पेज पर भी टीचर Login का विकल्प दिया रहता है) 
  • कुल नौ स्टेप का पालन टीम बनाने आदि संबंधित पूरा करना रहेगा जो की Sign In करने के पश्चात दिखाता रहेगा।
  • अब स्टार्ट नाउ पर क्लिक करेंगे।
  • तत्पश्चात प्री सर्वे संबंधित लगभग 12 प्रश्न सामने आ जाएंगे जिनका उत्तर देना रहेगा। 
  • यदि अंग्रेजी में कोई समस्या आ रही है तो ऊपर दाहिनी तरफ कोने में हिंदी पर टच कर प्रश्नों को हिंदी में कर सकते हैं। 
  • प्रश्नों के जवाब क्लिक करके सबमिट कर देना है। 
  • इसके पश्चात टीम निर्माण पर क्लिक करके टीम निर्माण करते हैं जिसमें टीम व छात्रों के विवरण नाम उम्र लिंग आदि भरना रहता है।
  • टीम निर्माण में कम से कम दो छात्रों का डिटेल अवश्य भरना है, अधिकतम पांच छात्र आप भर सकते हैं।
  • सूचना भरने के बाद टीम निर्माण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • टीम निर्माण के समय ही ईमेल आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाता है जो की टीम का login होता है उसके माध्यम से टीम login के माध्यम से डायरेक्ट टीम संबंधित सूचनाओं विवरण आदि को पूरा किया जा सकता है।
  • इसके पश्चात संसाधन पर क्लिक करके उससे आगे की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी ले सकते हैं। 
  • इसके पश्चात स्टूडेंट टीम login में जाकर स्टूडेंट के login बटन पर क्लिक करने पर बच्चों से संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी ले सकते हैं। 
  • उस पर क्लिक करके जो भी कोर्स और प्रश्न उत्तर होगा उसे पूरा कर लें। कम से कम दो बच्चों का कोर्स पूरा करने के पश्चात ही आगे की प्रक्रिया होगी इसका ध्यान रखें।
  • कोर्स पूरा करने पर कंटिन्यू पर क्लिक करें उसके पश्चात दो विकल्प आता है।

1 विचार प्रस्तुत करना           2 प्रमाण पत्र प्राप्त करना 

(अपना जो भी विचार या आईडिया हो उसको सबमिट करके बाद में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।)

  • उक्त कार्य पूरा होने के पश्चात टीचर भी अपने login करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं
  • आगे दिए गए ऑप्शन व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य जुड़ जाए जिससे आगे की प्रक्रिया की जानकारी मिलती रहे।

समस्त साथी इस प्रकार की प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय के अधिक से अधिक छात्रों का विकसित भारत बिल्ड्थान पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। 

किसी समस्या की स्थिति में अपने SRG /ARP से संपर्क कर सकते हैं।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org