अभिभावक-शिक्षक बैठक माह अक्टूबर 2025 का एजेंडा एवं कार्यवृत देखे और PDF डाउनलोड करें | PTM October 2025

अभिभावक-शिक्षक बैठक माह अक्टूबर 2025 का एजेंडा एवं कार्यवृत देखे और PDF डाउनलोड करें | PTM October 2025

बैठक एजेण्डा  

सेवा में,

समस्त सम्मानित विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, माता पिता, अभिभावक, आप सभी को सादर अवगत कराना है कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक /कम्पोजिट विद्यालय............................ के प्रांगण में अभिभावक-शिक्षक बैठक (Parents Teachers Meeting) का आयोजन दिनांक..........................दिन...........................को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक माह अक्टूबर 2025 की “अभिभावक शिक्षक बैठक” का आयोजन किया जाना है। इस बैठक में अति आवश्यक चर्चा की जानी हैं। 


अतः आप सभी लोगों विनम्र निवेदन है कि बैठक में ससमय प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

बैठक एजेण्डा बिन्दु

  • बच्चों का नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव
  • शारदा कार्यक्रम
  • डीबीटी धनराशि
  • दीक्षा एप
  • ऑपरेशन कायाकल्प
  • APAAR ID
  • इको क्लब पर चर्चा
  • संचारी रोग नियंत्रण अभियान
  • बायोमेट्रिक अटेंडेंस
  • अन्य बिंदु

सूचना का माध्यम

1- बच्चों के द्वारा 2- फोन के द्वारा 3. रसोइया के द्धारा 4- स्वयं के सम्पर्क के द्धारा

बैठक कार्यवृत्त

पूर्व में निर्धारित तिथि पर अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय परिसर में किया गया। बैठक में अभिभावकों के बैठने हेतु प्रधानाध्यापक द्वारा समुचित व्यवस्था की गयी। बैठक में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। आज की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गयी एजेंडा पढ़कर सुनाया गया एवं विद्यालय में निम्न एजेंडा बिन्दुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी -

  1. नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा - विद्यालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
  2. आउट ऑफ स्कूल बच्चों पर चर्चा - अभिभावकों को आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम के संबंध में एवं दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम एवं कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों एवं घटकों की जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की गई।
  3. डीबीटी धनराशि व्यय संबंधित चर्चा - अभिभावकों को एसएमसी के सदस्यों के सहयोग से संबंधित एवं अभिभावकों से डीबीटी धनराशि व्यय के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
  4. दीक्षा एप डाउनलोड एवं उपयोग पर चर्चा - अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड एवं उपयोग तथा स्कूल में मिली प्रिंट रिच सामग्री, तालिका सूची, गणित किट इत्यादि के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
  5. ऑपरेशन कायाकल्प पर चर्चा - ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
  6. APAAR ID पर चर्चा - यू डाइस पोर्टल के माध्यम से नवीन नामांकित छात्र-छात्राओं के APAAR ID का सृजन किया जाना है पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
  7. इको क्लब पर चर्चा - सभी अभिभावकों को इको क्लब के विषय मे अवगत कराते हुए इस माह में कराई जाने वाली गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
  8. संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर चर्चा - संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत संचारी रोग के कारण एवं बचाव विषय पर अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की गई।
  9. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर चर्चा - महानिदेशक महोदया जी द्वारा पूर्व में जारी आदेश क्रम में प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की अनिवार्य बायोमेट्रिक हाजिरी लागू किए जाने की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों के आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कराने के विषय में बताया गया।
  10. अन्य बिंदु पर चर्चा - विद्यालय की साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सदस्यों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया।

धन्यवाद एवं समापन - इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि विद्यालय की सफलता शिक्षक, अभिभावक और छात्र तीनों के मिले-जुले प्रयास पर निर्भर करती है। उन्होंने बैठक में दिए गए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कुछ अन्य बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के उपरांत सूक्ष्म जलपान के साथ साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आज की बैठक में उपस्थित हुए सभी बच्चों के मातापिता/ अभिभावकों को अगली बैठक हेतु पुनः उपस्थित रहने का आग्रह कर आज की बैठक कार्यवाही का समापन किया गया।

!! धन्यवाद !!

एजेंडा और कार्यवृत्त की PDF डाउनलोड करें 👇 



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org