शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रथम सत्रीय परीक्षा का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में।

शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रथम सत्रीय परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2025 से 23 अगस्त, 2025 के मध्य कराये जाने के सम्बन्ध में।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रथम सत्रीय परीक्षा का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में।

कृपया उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्रांकः शि०नि० (बे०) / नियोजन / 4932-5027/2025-26 दिनांक: 06 मई, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं ।

शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के प्रथम सत्रीय परीक्षा का आयोजन निम्नवत् कराया जायेगा:- 

  • प्रथम सत्रीय परीक्षा का आयोजन दिनांकः 18 अगस्त 2025 से 23 अगस्त, 2025 के मध्य कराया जायेगा ।
  • निदेशालय के उक्त पत्र दिनांक: 06 मई, 2025 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के विभाजन के अनुसार माह जुलाई तक पूर्ण कराये गये पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्नों को प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा तैयार कराते हुए विद्यालय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा ।
  • मूल्यांकन कक्षा अध्यापक / विषय अध्यापक द्वारा किया जायेगा। सत्रीय परीक्षा एवं मूल्यांकन से सम्बन्धित अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जायेंगे।
  • परीक्षा पर होने वाले आवश्यक व्यय का वहन विद्यालय में उपलब्ध कंपोजिट ग्रांट से किया जायेगा ।
  • सत्रीय परीक्षा के अनुश्रवण एवं सफल क्रियान्वयन का विद्यालय स्तर पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा।
  • परीक्षा के उपरान्त निर्धारित तिथि को अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर बच्चों की प्रगति साझा करते हुए परीक्षाफल से अभिभावकों को अवगत कराया जायेगा।
  • सत्रीय परीक्षा के आधार पर अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त न करने वाले छात्र / छात्राओं का अधिगम स्तर सुधारने के लिए उनके ऊपर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कक्षा में ऐसे छात्र छात्राओं को चिन्हित करते हुए विषय वस्तु की तैयारी, पुनरावृत्ति आदि कराया जायेगा।

अतः निर्देशित किया जाता है कि प्रथम सत्रीय परीक्षाओं का आयोजन शासनादेश संख्या: 529/79-6-2015 दिनांक: 26.06.2015 एवं शासनादेश संख्या 124 / 79-6-2016 दिनांक: 02.02.2016 में दी गयी व्यवस्थानुसार सकुशल सम्पादित करायी जायेगी ।

संलग्नकः उक्तवत् ।

भवदीय
(प्रताप सिंह बघेल) शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उ0प्र0 लखनऊ 

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org