Type Here to Get Search Results !

बेसिक शिक्षा परिषद के आनलाइन पोर्टल मानव संपदा पर संचालित माड्यूल्स में तकनीकी खामियों पर 11 जून को समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में।

Sir Ji Ki Pathshala

बेसिक शिक्षा परिषद के आनलाइन पोर्टल मानव संपदा पर संचालित माड्यूल्स में तकनीकी खामियों पर 11 जून को समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में।

लखनऊ, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आनलाइन पोर्टल पर संचालित मानव संपदा और अन्य माड्यूल्स में तकनीकी समस्याओं के चलते सरकारी कार्यों में बाधा आ रही है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए परिषद ने सभी संबंधित अधिकारियों को 11 जून को राज्य परियोजना कार्यालय में समीक्षा बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

परिषद के वित्त नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर जीपीएफ माड्यूल, सेवा लाभ, वेतन, एरियर, चयन वेतनमान और वेतन विसंगति जैसे माड्यूल में तकनीकी खामियों के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। 

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के अनुमोदन के बाद यह निर्णय लिया गया है कि इन समस्याओं की समीक्षा और निदान के लिए संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारियों को बुधवार 11 जून 2025 को सुबह 11 बजे MIS यूनिट, राज्य परियोजना कार्यालय, निशातगंज लखनऊ में उपस्थित होकर फीडबैक प्रस्तुत करना होगा।

Top Post Ad

Bottom Post Ad