Type Here to Get Search Results !

'लीडरशिप पाठशाला' के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों हेतु 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में।

Sir Ji Ki Pathshala

'लीडरशिप पाठशाला' के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों हेतु 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में।

लखनऊ में परिषदीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस ‘लीडरशिप पाठशाला’ में 35 जिलों के अधिकारी भाग ले रहे हैं जिसका उद्देश्य निपुण भारत मिशन वित्तीय अनुशासन और डिजिटल संचालन में सुधार लाना है। यह प्रशिक्षण शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद करेगा। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के साथ अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को नेतृत्व कौशल में भी दक्ष बनाया जा रहा है। इसी मकसद से सोमवार से लखनऊ के वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में बीएसए के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

पहले बैच में 35 जिलों के अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस ‘लीडरशिप पाठशाला’ में शेष 40 जिलों के बीएसए को 23 से 27 जून के बीच इसी तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का फोकस निपुण भारत मिशन, समावेशी शिक्षा, वित्तीय अनुशासन, डिजिटल पोर्टल का संचालन, आपरेशन कायाकल्प, और डेटा आधारित निर्णय लेने की प्रक्रिया पर है।

महानिदेशक कंचन वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से बीएसए को शासन की प्राथमिकताओं की बेहतर समझ होगी और वे अपने कार्यों को और प्रभावी तरीके से पूरा कर सकेंगे। यह पहल शिक्षा व्यवस्था में सुशासन को मजबूत आधार देगी।


Top Post Ad

Bottom Post Ad