Type Here to Get Search Results !

SSC CGL 2025 : सीजीएल 2025 के 14582 पदों पर आवेदन शुरू

Sir Ji Ki Pathshala

SSC CGL 2025 : सीजीएल 2025 के 14582 पदों पर आवेदन शुरू

प्रयागराज, कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम 2025 के तहत 14582 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

SSC  CGL Notification 2025

इसके जरिए केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, निकायों और न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के पदों के लिए भर्ती होगी। अभ्यर्थी 4 जुलाई की रात 11 बजे तक पंजीकरण और 5 जुलाई रात 11 बजे तक फीस भर सकेंगे।

1. आयु सीमा

कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, कुछ के लिए 18 से 27 वर्ष, कुछ के लिए 20 से 30 वर्ष और कुछ के लिए 18-32 वर्ष मांगी गई है। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

2. इन पदों पर होगी भर्ती

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, पोस्टल असिस्टेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, सेक्शन हेड, इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), इनस्पेक्टर एग्जामिनर, सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर एनआईए, टैक्स असिस्टेंट, जेएसओ, डिविजनल अकाउंटेंट, ऑडिटर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजनल क्लर्क, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट आदि।

3. योग्यता

जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ) और स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II को छोड़कर अन्य सभी पदों की योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।

जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ) - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (कक्षा 12 में गणित में न्यूनतम 60% अंक के साथ) स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में स्नातक की डिग्री।

4. आयु की गणना 01-08-2025 से होगी।

5. यदि सीबीटी परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाती है, तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा।

6. सीजीएल टियर-1 पैटर्न

सीबीटी टाइप 1 घंटे का पेपर होगा जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, 2.जनरल अवेयरनेस, 3. क्वांटिटेटव एप्टीट्यूड और 4. इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन चारों सेक्शन में 50-50 अंक के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा।

7. चयन प्रक्रिया

स्टेज 1 टियर-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (योग्यता प्रकृति की)।

स्टेज 2 टियर-II: पेपर I (सभी पदों के लिए अनिवार्य), पेपर-II उन उम्मीदवारों के लिए जो जेएसओ के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं।

टियर-2 के पेपर-1 के चार सेक्शन होंगे

सेक्शन-I:

ए - मैथमेटिकल एबिलिटीज

बी- रीजनिंग एंड जनरल एबिलिटीज

सेक्श-II:

अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रीहेंशन

बी: जनरल अवेयरनेस

सेक्शन -III: कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण

सेक्शन-IV: डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट

8. परीक्षा तिथियां

टियर-1 - 13 अगस्त 2025- 30 अगस्त 2025

टियर-2 - दिसंबर 2025

पहली बार सुधार शुल्क : 200/-

दूसरी बार सुधार शुल्क : 500/-

9. आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए

एससी, एसटी, पीएच, महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क

10. आवेदन के लिए जरूरी शर्त

आयोग ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति को आयोग की वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) और आधार प्रमाणीकरण पूरा करने के बाद ही स्क्राइब के रूप में काम करने की अनुमति दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी का स्क्राइब आधार प्रमाणित नहीं है, तो आयोग उसे स्क्राइब उपलब्ध कराएगा। सभी अभ्यर्थी, जो आवेदन करना चाहते हैं और जिन्होंने आयोग की नई वेबसाइट (https://ssc.gov.in) से अपना वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्राप्त नहीं किया है, उन्हें नया ओटीआर प्राप्त करना होगा क्योंकि पुरानी वेबसाइट (https://ssc.nic.in) से प्राप्त ओटीआर नई वेबसाइट पर काम नहीं करेगा। ओटीआर प्राप्त होने के बाद ही अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

👉 देखें नोटिफिकेशन और डाउनलोड करें 

Tags
CGL

Top Post Ad

Bottom Post Ad