TPL 3.0 भदोही पर फिर अभोली ब्लॉक के शिक्षक खिलाड़ियों का कब्जा, मनोज जायसवाल ने ठोका तूफानी अर्धशतक

TPL 3.0 भदोही पर फिर अभोली ब्लॉक के शिक्षक खिलाड़ियों का कब्जा, मनोज जायसवाल ने ठोका तूफानी अर्धशतक

ज्ञानपुर (भदोही) हास्टल मैदान में चल रहे टीचर प्रीमियर लीग 3.0 का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को औराई ब्लाक और अभोली ब्लाक बीच खेला गया। इसमें अभोली ब्लाक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए औराई ब्लाक को आठ विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

TPL 3.0
TPL 3.0 ट्रॉफी के साथ टीम से सभी खिलाड़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए औराई की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। इसमें संदीप यादव ने 36, विवेक सिंह ने 21 रन व फहीम अंसारी ने 20 रनों का योगदन दिया। अभोली ब्लाक की ओर से मनोज जायसवाल व सोमेश तिवारी ने दो-दो व प्रेम यादव व राकेश यादव ने एक-एक विकेट लिया। जबाब में अभोली ब्लाक ने डायनामाइट के नाम मशहूर मनोज जायसवाल के धुआंधार 92 रन मात्र 35 गेंदों पर 116 रन के लक्ष्य को 11वें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। औराई की ओर प्रीतम बिंद व कृष्ण मोहन तिवारी को एक-एक विकेट मिला। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मनोज जायसवाल मैन आफ द मैच व कृष्ण मोहन तिवारी मैन आफ द सीरीज घोषित किये गये। इस दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। जनपद स्तरीय टीपीएल प्रतियोगिता में अभोली ब्लॉक की प्लेइंग इलेवन टीम के जांबाज खिलाड़ी सुनिल कुमार प्रजापति, राकेश कुमार, सोमेश कुमार, पवन दूबे, अजय यादव अवधेश बिंद, प्रेम प्रकाश यादव, चंद्रबली बिंद, डेविड कुमार मौर्या, विकास कुमार प्रजापति, सत्यदेव ने प्रतिभाग किया। इस जीत से अभोली ब्लॉक के शिक्षकों में अलग ही उत्साह नजर आया।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org