Eco Clubs for Mission LIFE के गठन हेतु दिशा-निर्देश एवं गठन पंजिका देखें और डाउनलोड करें।
Eco Clubs for Mission LIFE के गठन हेतु दिशा-निर्देश एवं गठन पंजिका देखें और डाउनलोड करें।
Eco Clubs for Mission LIFE के गठन हेतु दिशा-निर्देश
➤ विद्यालय में "Eco Clubs for Mission LIFE" स्थापित किया जाए।
➤ "Eco Clubs for Mission LIFE" गठन की अधिसूचना विभाग के साथ साझा की जायेगी।
" Eco Clubs for Mission LIFE " की संरचना-
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक - प्रभारी
- सहायक अध्यापक/अध्यापिका (हरित शिक्षक/शिक्षिका ) - नोडल
- चयनित 01 छात्र / छात्रा - कैप्टन
- प्रत्येक कक्षा से 02 छात्र एवं 02 छात्रा - समन्वयक
➤ स्कूल प्रबन्ध समिति (एस.एम.सी) के सदस्यों और अन्य स्टाफ सदस्यों के इको क्लब की गतिविधियों में भाग लेने और समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
➤ क्लब की बैठकें प्रत्येक माह में एक बार अवश्य आयोजित की जायें। पारदर्शिता तथा लक्षित हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए बैठक का कार्यवृत्त भी जारी किया जाए।
कैबिनेट में पद :-
- प्रधानमंत्री
- स्वास्थ्य मंत्री
- पोषण मंत्री
- उपस्थिति मंत्री
- स्वच्छता मंत्री
- शिक्षा मंत्री
- सुरक्षा एवं न्याय मंत्री
- कौशल विकास मंत्री
- पर्यावरण मंत्री
- खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री
- संचार एवं सम्पर्क मंत्री
इको क्लब का उद्देश्य-
यह छात्रों का एक समूह होता है जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता समस्यओं को चिन्हित कर उनके निदान हेतु गतिविधियों में अपनी भागीदारी करते हैं एक क्लब के गठन के अंतर निहित उददेश्यों में बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण के बीच ले जाना और पर्यावरण को कक्षा में पठन- पाठन पाठ्यक्रम और गतिविधियों में शामिल करना प्रमुख है विद्यालय में इको क्लव पर्यावरण शिक्ष गतिविधियों का केन्द्र होता है जो इको क्लब के सदस्यों छात्रों में उनके समझ और कौशल को बढ़ा कर उन्हे अपने आस-पास के पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाता है।
स्कूल में इको क्लब का कार्य-
- विद्यालय को स्वतः या समुदाय के सहयोग से घेराबन्दी हेतु स्मारित करना ।
- विद्यालय में बिजली का प्रभावी उपयोग एलईडी बल्ब और सौर लैम्प का प्रयोग तथा आवश्यकता नही रहने पर बिजली के सारे स्विच बन्द कर सुनिश्चित करना है।
- इको क्लब के सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व के प्रति संवेदनशील बनाना है।
- इको क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय पौधों एवं बीज की जानकारी एवं उनके प्रयोग की jankari प्राप्त करना एवं आवश्यकता अनुसार बीजों को विद्यालय परिसर में लगाने हेतु संरक्षित करना विद्यालय परिसर में बगीचा किचन गार्डन विकसित करना एवं उनकी सुरक्षा करना
- छात्रों का वृक्षारोपण द्वारा आस-पास के पर्यावरण को हरा-भरा रखने और स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित करना ।
- स्थानीय जानकारी के आधार पर जल संरक्षण की शुरूआत करना ।
- विद्यालय के किचन गार्डन में लगाये गये पौधों को सिंचाई हेतु प्रयोग में ले जाने वाले वाटर चैनल का निर्माण करना
- जल संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों को पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रेरित करना।
- सदस्यों के साथ मिलकर मौसमी पौधों को विद्यालय एवं घर के किचन गार्डन में लगाने हेतु प्रोत्साहित करना पर्यावरण दिवस एवं पृथ्वी दिवस के अवसर पर रैली आदि निकालना एवं इको क्लब सदस्यों द्वारा विशेष रूप से पर्यावरण से सम्बन्धित प्रोजेक्ट वर्क करना ।
- इको क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय जल स्त्रोतों की मैपिंग करना एवं उनके अनुसार उचित पौधा रोपण की रणनीति बनाना।
- इको क्लब के सदस्यों द्वारा अवशेष पदार्थों को गडढे में संग्रहण कर खाद बनाने में उपयोग करना
- RS छात्र-छात्राओं को जागरूक करना तथा कचरे को जलाने से रोकने हेतु प्रेरित करना जो स्वाश रोग का कारण बनता है।
- छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक के बैग के उपयोग को कम करने एवं सार्वजनिक स्थानो पर न फेंकने के लिए संवेदनशील बनाना ताकि नल और सीवर का अवरोध होने से बचाया जा सके साथ ही मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल प्रदान करने से बचा जा सके।
- प्रश्नोत्तरी निबंध पेंटिंग प्रतियोगिताएं रैलियां नुक्कड़ नाटक आदि जैसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना जिनमें विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में शिक्षा दी सके और बच्चों को बेकार पड़े कचरे से उनका पुनः उपयोग और उससे उत्पन्न उत्पादों की तैयारी के बारे में सिखाया जा सके।
- जीव संरक्षण क्षेत्र पार्को एवं वन क्षेत्र में प्रकृति प्रदर्शनी का आयोजन करना ताकि जैव विविधता के बारे में जानकारी हो सके।
विद्यालय में गठित इको क्लब से लाभ :-
पर्यावरण के प्रति जागरूकता उसकी संरक्षण आदि कर्तव्य का बोध कराने हेतु स्कूल में इको क्लब का गठन किया जाता है। इससे छात्रों को अनेक लाभ होते हैं।
- इको क्लब के सदस्य बनकर छात्र अपनी पर्यावरण और समुदाय के लिए सक्रिय योगदान देते हैं इसमें शामिल होने से पहले छात्र अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण का महत्व को समझते हैं और इसे अपने दैनिक जीवनशैली में शामिल करते हैं।
- इको क्लब के सदस्यों को अधिक से अधिक सीखने और ज्ञान का विस्तार करने का मौका प्रदान करता है।
- इको क्लब के माध्यम से छात्र अपने विद्यालय के समूह के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण वं लिए साझा क्रियांए आयोजित करते हैं।
- इको क्लब के सदस्य बनने पर इकोलॉजी और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी और सहयोग का मौका मिलेगा इससे ज्ञान बढ़ेगा और अपने विद्यायल और समुदाय के लिए एक सक्रिय बदलावकारी बनेंगे।