NAT 2024 UPADTE : निपुण असेसमेंट टेस्ट की डेट में हुआ बदलाव, परीक्षा अब 25 से 30 नवम्बर 2024 के मध्य होगी।
NAT 2024 UPADTE : निपुण असेसमेंट टेस्ट की डेट में हुआ बदलाव, परीक्षा अब 25 से 30 नवम्बर 2024 के मध्य होगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के कारण परिषदीय विद्यालयों में प्रस्तावित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT) की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। निपुण असेसमेंट टेस्ट अब 25 से 30 नवंबर के बीच अलग-अलग मंडलों में होगा। जबकि पूर्व में यह 18 से 23 नवंबर के बीच प्रस्तावित की गई थी।
