शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में ।
शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में।
प्रयागराज। जहां एक तरफ समायोजन मामले में कोर्ट द्वारा समायोजन संबंधी शासनादेश को निरस्त करने की खबरें आ रही है, वहीं दूसरी तरफ परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के जिले के अंदर समायोजन और स्थानान्तरण के लिए गुरुवार से ऑनलाइन विकल्प लिए जाने हेतु सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बाकायदा समय सारणी निर्धारित करते हुए आदेश भी जारी कर दिया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अनुसार परीक्षण के बाद डाटा अन्तिम रूप से लॉक किया जा चुका है। इसी क्रम में सात से 11 नवंबर तक सरप्लस शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा।


इस मामले में कोर्ट का आदेश अपलोड होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह क्लियर होगी। फिलहाल यह अपडेट अभी सोशल मीडिया से ही आ रही है।