प्रदेश के 16 हजार से अधिक परिषदीय स्कूलों का जल्द होगा कायाकल्प, दो सौ बच्चों वाले स्कूलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये

प्रदेश के 16 हजार से अधिक परिषदीय स्कूलों का जल्द होगा कायाकल्प, दो सौ बच्चों वाले स्कूलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये

लखनऊ, प्रदेश के 16 हजार से अधिक परिषदीय स्कूलों का जल्द ही कायाकल्प होगा। सरकार ने मंगलवार को इसके लिए कंपोजिट ग्रांट के तौर पर 185 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से स्कूलों के जर्जर कक्षा-कक्ष, शौचालय और खराब विद्युत उपकरण व फर्नीचर आदि जल्द बदले जा सकेंगे।

Sir Ji Ki Pathshala

हालांकि सरकार ने फिलहाल 25 प्रतिशत अनुदान जारी कर दिया है, शेष 75 प्रतिशत अनुदान राशि अगले साल जारी की जाएगी, लेकिन वर्तमान में जारी की गई राशि जर्जर भवनों या जर्जर फर्नीचर के लिए जूझ रहे स्कूलों को बड़ी राहत देगी। विकास कार्यों के लिए धन का इंतजार कर रहे परिषदीय स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 25 कंपोजिट ग्रांट जारी की है। यह राशि चयनित जरूरतमंद स्कूलों के खाते में भेजी जायेगी.

दो सौ बच्चों वाले स्कूलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये

जानकारों के मुताबिक कंपोजिट ग्रांट के जरिए 100 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को 25 हजार रुपये, 200 छात्र संख्या वाले स्कूल को 50 हजार रुपये और 300 छात्र संख्या वाले स्कूल को 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट से प्राप्त राशि का उपयोग अगले साल मार्च से पहले करना अनिवार्य होगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org