निपुण विद्यालय नामांकन हेतु DCF
निपुण विद्यालय नामांकन हेतु DCF
नामांकन हेतु आवश्यक जानकारी:
- नामांकन का महत्व- सभी प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय का नामांकन 28 नवम्बर तक किया जाना हैं। नामांकन का महत्व यह हैं कि आप घोषित कर रहे है कि आपका विद्यालय निपुण बनने के लिए तैयार हैं।
- नामांकन के पहले क्या करें- विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी का आकलन निपुण लक्ष्य एप के द्वारा करें और उनकी तत्परता सुनिश्चित करें। ये आकलन आपको अपने विद्यालय की निपुण बनने की तत्परता से अवगत होने में सहायता करेंगे।
कक्षा - 1
आकलन हेतु प्रस्तावित प्रश्न
मौखिक भाषा विकास- कोई भी परिवेशीय / सुनी हुई कविता / गीत की चार पंक्तियां हाव-भाव के साथ सुनाना ।
पढ़ना- 4 से 5 सरल शब्दों से बने हुए 04 वाक्यों को पढ़ने में सक्षम है।
लेखन कार्य 05 सरल शब्दों से बने हुए 02 वाक्यों को सुनकर लिखना ।
संख्यात्मक
- गिनती एवं संख्या पहचान: 20 तक अंकों की गिनती एवं पहचान।
- जोड़ एवं घटाव : वस्तुओं या चित्रों के माध्यम से 09 तक की संख्या का जोड़ एवं घटाव (योग 20 से अधिक न हो)।
- नोट एवं सिक्कों की पहचान: ₹20 तक की भारतीय मुद्रा (नोट एवं सिक्कों का चित्र) की पहचान । 4. पैटर्न: चित्र एवं संख्या के सरल पैटर्न की पहचान करना एवं आगे बढ़ाना।
कक्षा - 2
मौखिक भाषा विकास- कोई भी परिवेशीय या सुनी हुई 06 पंक्तियों की कविता या गीत हाव-भाव के साथ सुनाना।
पढ़ना- सरल शब्दों से बने 6 से 8 वाक्यों के आयु उपयुक्त अज्ञात अनुच्छेद को उचित प्रवाह, स्पष्टता से पढ़ना और 03 तथ्यात्मक तथा 01 उच्च स्तरीय प्रश्न का उत्तर देना ।
लेखन कार्य- 05 सरल शब्दों से बने हुये 04 वाक्यों को सुनकर लिखना ।
संख्यात्मक
- गिनती एवं संख्या बोध- 99 तक की संख्या की गिनती, पहचान एवं तुलना ।
- जोड़ एवं घटाव : 99 तक की संख्याओं का जोड़ एवं घटाव करना (हासिल और बिना हासिल वाले सवाल )
- गुणा एवं भागः सरल जोड़ के माध्यम से गुणा और समान वितरण / बँटवारे के रूप में भाग के प्रश्नों को हल करना।
- नोट एवं सिक्कों का उपयोगः ₹100 तक की भारतीय मुद्रा (नोट एवं सिक्कों) के प्रयोग से सरल लेन-देन से संबंधित प्रश्न।
- पैटर्न: चित्र एवं संख्या के पैटर्न की पहचान एवं निर्माण करना ।
3. नामांकन करने के बाद की प्रक्रिया- नामांकन समाप्त होने के बाद सभी नामांकित विद्यालय का आकलन डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा किया जायेगा। आकलन की तिथि से पूर्व सभी नामांकित विद्यालय को सूचित किया जायेगा | नामांकित विद्यालय सुनिश्चित करें कि डी० एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा आकलन के दिन सभी विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित हों। आकलन प्रक्रिया के पूर्ण होने पर परिणामो के आधार पर निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा ।
DCF भरने हेतु आवश्यक जानकारी:
1. विद्यालय से सम्बंधित डाटा सही ना होने पर विद्या समीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्रेरणा पोर्टल पर सही कराएँ ।
2. डेटा सही करने में समस्या आने पर DCT को सूचित करें।
3. अन्य समस्या आने पर विद्या समीक्षा केंद्र ( 05223538777) पर कॉल करें।
