UP PCS Exam : यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 1435 केंद्रों पर आज होगी
UP PCS Exam : यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 1435 केंद्रों पर आज होगी
प्रयागराज। रविवार को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीसीएस के लिए आवेदन करने वाले 6,26,387 अभ्यर्थियों के लिए सभी 75 जिलों में 1435 केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर पत्रक तीन प्रतियों में होगी, जिसमें प्रथम मूल प्रति गुलाबी, द्वितीय संरक्षित प्रति हरी,तीसरी नीली प्रति अभ्यर्थी की होगी।
परीक्षा समाप्ति के पांच मिनट पहले घोषणा कर सभी दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्ति की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रकों की तीनों प्रतियां जुड़ी प्राप्त कर गिनने के बाद ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को अलग करेंगे। तीनों को फिर गिनने के बाद अभ्यर्थी की प्रति उन्हें वापस दी जाएगी।
Stay updatedt for latest| Basic Shiksha News | Lesson Plan | Teachers Diary | GK World | Government Orders | UPTET | CTET | D.El.Ed | B.ED | Teachers Recruitment | Study Resources | SMC MEETING| Eco Club | Exclusive Update | Manav Sampada|SIR JI KI PATHSHALA by www.sirjikipaathshala.in website.