माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग के नये प्रोजेक्ट Student Attendance को इन्टीग्रेट किये जाने के सम्बन्ध में।
माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग के नये प्रोजेक्ट Student Attendance को इन्टीग्रेट किये जाने के सम्बन्ध में।
समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश|
सभी अधिकारियों को अवगत कराया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर बेसिक शिक्षा विभाग का नया प्रोजेक्ट “Student Attendance” एकीकृत किया गया है।
उक्त के संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश सं. 1/353077/2023, संख्या 68-5099/133/2023-5( ) दिनांक 20 जुलाई, 2023 के अनुसार टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में प्रयुक्त 12 पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके अंतर्गत, कक्षावार डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) पर माह नवम्बर से (अक्टूबर के डाटा के आधार पर) प्रदर्शित होगी।
साथ ही सूचित किया जाता है कि “Student Attendance” प्रोजेक्ट अक्टूबर, 2025 से जनपदों की रैंकिंग निर्धारण में सम्मिलित किया जाएगा।
अतः सभी जनपद आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि डाटा फीडिंग और अपडेटिंग में कोई विलंब न हो और सभी विद्यालयों से छात्र उपस्थिति का दैनिक अद्यतन (Daily Update) सटीक रूप से उपलब्ध कराया जा सके।
कृपया उक्त निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें।
महानिदेशक (स्कूल शिक्षा)





