MLC Election: स्नातक विधान परिषद सदस्य और शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनावों में प्रतिभाग करने हेतु ऐसे बनें ऑनलाइन मतदाता

MLC Election: स्नातक विधान परिषद सदस्य और शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनावों में प्रतिभाग करने हेतु ऐसे बनें ऑनलाइन मतदाता

सम्मानित शिक्षक साथियों,

आप सभी अवगत हैं कि विधान परिषद सदस्य (MLC) के 2 पद ऐसे होते हैं, जिनमे हम अलग से वोटर बनते है:

1. स्नातक विधान परिषद सदस्य

2. शिक्षक विधान परिषद सदस्य

यह चुनाव प्रत्येक 6 वर्ष बाद होते हैं। यदि हम इसमें वोटर नही बनते तो वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। 2026 मे ये चुनाव आयोजित होंगे, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा वोटर बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह खुशी की बात है कि इस बार हम ऑनलाइन वोटर बन सकते है। वर्तमान घोषणा के अनुसार हमें 06 नवंबर तक वोटर बनना आवश्यक है। 

MLC ELECTION - SIR JI KI PATHSHALA

अत: आप सभी से सादर अनुरोध है कि एक जागरूक शिक्षक होने के नाते मतदाता अवश्य बने ताकि अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने के अधिकार से वंचित न हो सकें।

ऑनलाइन मतदाता बनने की प्रक्रिया (Process to be Online Voter)

ऑनलाइन मतदाता बनने से पहले निम्न कार्य जरूर कर लें

  • अपना आधार नम्बर नोट कर लें।
  • अपना वोटर आईडी कार्ड नम्बर नोट कर लें।
  • अपनी मार्कशीट और फोटो फोन में Save कर लें।

ध्यान रखें : फोटो / डॉक्यूमेंट्स का साइज 2MB से कम होना चाहिए, वरना अपलोड नहीं होगा)

  • सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें।
  • अब अपना मोबाइल नम्बर डालें जिस पर OTP प्राप्त करना चाहते हैं।
  • कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब प्राप्त OTP भरने और दूसरा कैप्चा डालने के बाद फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां पर चाही गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर कार्य को पूर्ण करें।

तो देर न करें, आज ही स्वयं मतदाता बनें एवं अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करें।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org