पेंशनरों के लिए खुशखबरी: तीन फीसदी डीआर वृद्धि के साथ मिलेगी बढ़ी पेंशन, जुलाई से लागू बढ़ोत्तरी का एरियर भी मिलेगा
पेंशनरों के लिए खुशखबरी: तीन फीसदी डीआर वृद्धि के साथ मिलेगी बढ़ी पेंशन, जुलाई से लागू बढ़ोत्तरी का एरियर भी मिलेगा
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए इस माह राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब डीआर 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है। बढ़ी हुई दर से पेंशन का भुगतान अक्तूबर माह के अंत तक किया जाएगा।

केंद्रीय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग ने इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश सभी पेंशन वितरण प्राधिकरणों को भेज दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीनों का एरियर भी पेंशन के साथ दिया जाएगा।
सभी श्रेणी के पेंशनरों को लाभ
इस संशोधन का लाभ अखिल भारतीय सेवा पेंशनभोगियों, रेलवे पेंशनरों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में कार्यरत केंद्र सरकार के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों और अनंतिम पेंशन प्राप्त करने वालों को मिलेगा।
विभाग ने यह भी कहा है कि प्रत्येक मामले में देय महंगाई राहत की सही गणना करना पेंशन वितरण प्राधिकारी—जैसे राष्ट्रीयकृत बैंक और संबंधित कार्यालयों—की जिम्मेदारी होगी।
बैंकों को मिली तुरंत भुगतान की हिदायत
महालेखाकार कार्यालयों और अधिकृत पेंशन वितरण बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई डीआर दर के अनुसार भुगतान की व्यवस्था करें। इसके लिए भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) या भारतीय रिजर्व बैंक से किसी अतिरिक्त अनुमति की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।
सरकार का यह कदम बढ़ती महंगाई के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि यह वृद्धि उनके मासिक खर्चों में थोड़ी राहत प्रदान करेगी।
Stay updated for latest| Basic Shiksha News | Lesson Plan | Teachers Diary | GK World | Government Orders | UPTET | CTET | D.El.Ed | B.ED | Teachers Recruitment | Study Resources | SMC MEETING| Eco Club | Exclusive Update | Manav Sampada|SIR JI KI PATHSHALA by www.sirjikipaathshala.in website.