केंद्र की घोषणा के बाद बिहार और राजस्थान सरकार ने 58% DA वृद्धि को तत्काल प्रभाव से किया लागू, अब यूपी की बारी

केंद्र की घोषणा के बाद बिहार और राजस्थान सरकार ने 58% DA वृद्धि को तत्काल प्रभाव से किया लागू, अब यूपी की बारी

बिहार सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर बिहार सरकार के सभी वर्ग के कर्मियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी कर दी है। महंगाई भत्ता को 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है। इसका निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक में लिया गया। कैबिनेट में लिए निर्णयों की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने सूचना भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी कर्मियों के साथ ही पेंशनधारकों को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2025 से मिलेगा। इस बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार के खजाने पर 917 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

वहीं राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि कर दी है, जिससे यह बढ़कर अब कुल 58% हो गया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू है। केंद्र सरकार द्वारा इसी तरह की 3% की वृद्धि को मंजूरी देने के बाद यह निर्णय लिया गया था। 

उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि का निर्णय जल्द सुना सकती है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org