टीईटी के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने रक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

टीईटी के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने रक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। टीईटी के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ प्रतिनिधियों ने मांग करते हुए कहा कि जुलाई 2011 में पूर्व नियुक्त शिक्षकों की टेट परीक्षा से छूट दिलाने के लिए पुनर्विचार याचिका दर्ज की जाए। रक्षामंत्री के माध्यम से ही समाधान निकलेगा।यह ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के नेतृत्व में तैयार किया गया था, जिसमें 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी परीक्षा से छूट दिलाने की मांग की गई है।

टीईटी प्रकरण को लेकर माननीय सांसद राजनाथ सिंह रक्षामन्त्री भारत सरकार के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए या विधायी शक्तियों का उपयोग कर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन किया जाए। इसका उद्देश्य 2011 से पहले नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की नौकरी, सेवा-सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखना है। संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन की अगुवाई में सौंपे गए इस ज्ञापन में सांसद श्री सिंह से संसद में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने का अनुरोध किया गया।

माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे इस प्रकरण को जल्द निस्तारित कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुभवी शिक्षकों की योग्यता और वर्षों की सेवा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह आश्वासन शिक्षक समुदाय के लिए उत्साहजनक साबित हुआ।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org