सीतापुर मामले में प्रधानाध्यापक के खिलाफ कमेटी को मिले सबूत, एडी बेसिक ने जांच रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को सौंपी
सीतापुर मामले में प्रधानाध्यापक के खिलाफ कमेटी को मिले सबूत, एडी बेसिक ने जांच रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को सौंपी
लखनऊ। सीतापुर में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह व प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा के बीच हुए विवाद के मामले में एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशक को सौंप दी है। इसके आधार पर अब बेसिक शिक्षा विभाग जल्द अपनी संस्तुति शासन को भेजेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

कमेटी ने जिन लोगों के पक्ष लिए हैं व अन्य कागजात देखे हैं, उसके आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं। वहीं बीएसए की ओर से भी इससे जुड़े कागजात दिए गए हैं। हालांकि अभी प्रधानाध्यापक का पूरा पक्ष नहीं आ पाया है। क्योंकि वह जेल में हैं। वहीं शिक्षक संगठन भी इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस मामले में निदेशालय की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं कमेटी ने विद्यालय से इतर भी यहां पर चल रही राजनीति को लेकर अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिए हैं। क्योंकि इस विवाद की जड़ में भी कहीं न कहीं स्कूल से इतर राजनीतिक हस्तक्षेप निकलकर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में तमाम प्रयास के बाद भी अभी पठन-पाठन सुचारु नहीं हो पा रहा है। इस पर निदेशालय ने गंभीरता से लेते हुए बीएसए को इसे नियमित करने का निर्देश दिया है।