पांच किमी से अधिक दूरी से आने वाले सभी पीएमश्री स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट सुविधा के रूप में मिलेंगे छः हजार रुपये सालाना
पांच किमी से अधिक दूरी से आने वाले सभी पीएमश्री स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट सुविधा के रूप में मिलेंगे छः हजार रुपये सालाना
प्रयागराज। प्रदेश के 145 पीएमश्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पांच किमी से अधिक दूरी से आने वाले कक्षा नौ से 12 के सभी छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट सुविधा के रूप में छह हजार रुपये सालाना यात्रा भत्ता मिलेगा। समग्र शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे बच्चों की सूचना मांगी है जो पांच किमी से अधिक दूरी से स्कूल आते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित कर विद्यालय से घर की दूरी संबंधी प्रमाणपत्र देने को कहा है। साथ ही चयनित विद्यार्थी का आधार से लिंक बैंक खाता आईएफएससी कोड सहित भेजने को कहा है ताकि लाभार्थी के खाते में सीधे राशि भेजी जा सके।
इन जिलों में शुरू होगी यह योजना
यह योजना बुंदेलखंड और सोनभद्र के 6 प्रमुख जिलों में लागू की जाएगी, जहां स्कूलों की पहुँच एक चुनौती है। लाभ पाने वाले जिलों में झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र शामिल है।
पात्रता (Eligibility Criteria)
- विद्यार्थी कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ता हो।
- आवेदक के घर से निकटतम सरकारी स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर या अधिक हो।
- विद्यार्थी को PM SHRI स्कूल योजना के तहत चयनित स्कूलों में दाखिला लेना होगा (विशेषकर लड़कियों को)।
- अभ्यर्थी को ग्राम प्रधान और स्कूल प्रिंसिपल से प्रमाणित डिक्लरेशन देना होगा।
यात्रा भत्ता कैसे मिलेगा? (DBT Process)
सरकार ने इस योजना के तहत पारदर्शिता बनाए रखने के लिए Direct Benefit Transfer (DBT) का प्रावधान किया है। इसके अंतर्गत:
- भत्ता सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
- पहली किस्त 5 सितंबर 2025 तक भेजी जाएगी।
- योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो वेरिफिकेशन के सभी चरण पूरे करते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और वेरिफिकेशन जरूरी
- छात्र को इस योजना का लाभ पाने के लिए एक डिक्लरेशन फॉर्म भरना होगा कि उसके घर के 5 किमी दायरे में कोई सरकारी स्कूल नहीं है।
- इस डिक्लरेशन को ग्राम प्रधान और स्कूल प्रिंसिपल से प्रमाणित कराना होगा।
- स्थानीय प्रतिनिधि और शिक्षा अधिकारी वेरिफिकेशन के बाद योजना के लिए नामांकन करेंगे।
- योजना के तहत छात्र की स्कूल उपस्थिति में 10% वृद्धि भी जरूरी होगी।
लड़कियों के लिए विशेष प्रावधान
PM SHRI स्कूल विकास योजना से जुड़े 146 सरकारी स्कूलों की छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होंगी। इससे ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वे नियमित रूप से स्कूल जा सकेंगी।
कितने छात्रों को मिलेगा फायदा?
सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य शिक्षा को उन क्षेत्रों तक पहुँचाना है, जहाँ अब तक सुविधाओं की कमी रही है। बुंदेलखंड और सोनभद्र क्षेत्र के 24,000 से अधिक छात्रों को इस योजना से प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, लगभग 4000 लड़कियां पीएम-श्री (PM SHRI) स्कूलों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगी। इन आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए, तो कुल 28,000 से अधिक बच्चों को इस योजना के तहत शिक्षा को सहज, सुलभ और प्रभावी रूप में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पहल न केवल शैक्षिक असमानता को दूर करने में सहायक होगी, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा की पहुँच को भी मजबूती प्रदान करेगी।
Stay updatedt for latest| Basic Shiksha News | Lesson Plan | Teachers Diary | GK World | Government Orders | UPTET | CTET | D.El.Ed | B.ED | Teachers Recruitment | Study Resources | SMC MEETING| Eco Club | Exclusive Update | Manav Sampada|SIR JI KI PATHSHALA by www.sirjikipaathshala.in website.