आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति अब फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से

आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति अब फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से

लखनऊ, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की अब फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

गर्म पका भोजन उन्हें फेस आधारित उपस्थिति दर्ज कराने के बाद ही मिलेगा। महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से मिशन सक्षम आंगनबाड़ी व पोषण 2.0 सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य व अन्य अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़े। 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्मार्ट टीवी, आरओ और बच्चों के लिए बाल सुलभ फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

यही नहीं केंद्र के निर्देश पर आगे आंगनबाड़ी केंद्रों की समयावधि बढ़ाई जाएगी और इनके निर्माण का बजट भी बढ़ाया जाएगा। मंत्री ने बैठक में बताया कि संभव अभियान में यूपी ने पिछले पांच वर्षों में 1.50 करोड़ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और 12 लाख बच्चों को उपचार देकर स्वस्थ बनाया। बैठक में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org