संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करेंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करेंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक
प्रयागराज : सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त देश भर के बेसिक शिक्षकों के ऊपर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा अनावश्यक रूप से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आदेश लागू कर छल करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। पूछा है कि शिक्षक 55 साल की उम्र में बच्चों को पढ़ाएं या खुद टीईटी पास करने की तैयारी करें। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक अनिल यादव बताया कि देश भर के शिक्षक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली के मंतर-मंतर पर आंदोलन करेंगे।
उन्होंने बताया कि आंदोलन के माध्यम से शिक्षकों का दर्द प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा तथा एनसीटीई द्वारा 2017 में बनाए गए टीईटी अनिवार्य कानून में 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को इसकी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की जाएगी।