शिक्षक-बीएसए बेल्ट कांड मामले में प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा की जमानत पर फैसला फिर टला, अब 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई
शिक्षक-बीएसए बेल्ट कांड मामले में प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा की जमानत पर फैसला फिर टला, अब 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई
सीतापुर जिले में चर्चित शिक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बीच हुए बेल्ट कांड मामले में जिला जज न्यायालय में आज हुई सुनवाई के बाद प्रधानाध्यापक की जमानत पर फैसला एक बार फिर टाल दिया गया। दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय देते हुए अगली सुनवाई 6 अक्टूबर यानी कल के लिए तय की है।
जैसा कि पूर्व विदित है कि 23 सितंबर को बीएसए कार्यालय में शिक्षक बृजेंद्र वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश सिंह पर बेल्ट से हमला कर दिया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस घटना ने शिक्षा विभाग और जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और मामला अब प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में है।