बीएसए मैनपुरी ने शिक्षक को किया निलंबित, शिक्षक ने गांधी जी पर की थी टिप्पणी

बीएसए मैनपुरी ने शिक्षक को किया निलंबित, शिक्षक ने गांधी जी पर की थी टिप्पणी

मैनपुरी जनपद के करहल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।

यह मामला करहल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तरौलिया का है, जहां सहायक अध्यापक शुभम तिवारी तैनात थे। पिछले दो दिनों से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में शुभम तिवारी महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कविता सुना रहे थे और उन्होंने लोगों से इसे अधिक से अधिक शेयर करने की अपील भी की थी।

निलम्बित शिक्षक शुभम तिवारी

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने तुरंत बीईओ करहल को मामले की जांच के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की कि शिक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अभद्र टिप्पणी कर विभाग की मर्यादा भंग की है।

रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए दीपिका गुप्ता ने शुभम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें बीआरसी करहल से संबद्ध किया गया है। साथ ही, आगे की विभागीय जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी घिरोर जमील अहमद को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

  • प्राथमिक विद्यालय तरौलिया में शिक्षक हैं शुभम तिवारी,
  • शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई ,थाना करहल क्षेत्र के तरौलिया का मामला 
  • महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कविता पढ़कर बोले थे, खूब लाइक और शेयर करें, अब कायदे से शेयर हो गये मास्साब👇

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org