फर्जीवाड़े में नहीं फंसेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, बचाने आया Meta का नया फीचर

फर्जीवाड़े में नहीं फंसेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, बचाने आया Meta का नया फीचर

नई दिल्ली, एजेंसी। मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफार्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए नए फीचर का ऐलान किया है। साथ ही इस साल की शुरुआत से अब तक लाखों स्कैम से जुड़े अकाउंट को बंद भी किया है। यह यूजर्स को फर्जी मैसेज और साइबर क्राइम से बचाने में सहायक होगा। स्कैम से यूजर्स को बचाने वाले इस टूल का नाम है प्रिवेंशन टूल । व्हाट्सऐप ने इस साल की पहली छमाही में दुनियाभर के 68 लाख स्कैम अकाउंट बंद किए हैं।

मेटा का दावा, स्कैम से जुड़े 68 लाख अकाउंट को डिलीट किया

सेफ्टी ओवरव्यू फीचर

यह फीचर उन ग्रुप के बारे में सतर्क करेगा जिनमें यूजर को किसी अनजान व्यक्ति ने जोड़ा है। साथ ही यूजर को संबंधित ग्रुप के बारे में अहम जानकारी और सुरक्षित बने रहने से जुड़े सुझाव भी मिलेंगे। अलर्ट मिलने के बाद उस ग्रुप को देखे बिना ही यूजर उससे अलग हो सकता है। यूजर की ओर से उस ग्रुप के लिए जब तक पुष्टि नहीं होगी उसे म्यूट रखा जाएगा।

■ यूजर्स को अज्ञात नंबर के नए ग्रुप से जुड़ते ही मिलने लगेगा अलर्ट

■ फर्जी निवेश योजनाओं और ग्रुप चैट से बना रहे निशाना

कंपनी की ओर से यूजर्स को आगाह किया गया और तीन स्टेप अपनाने की सलाह दी गई।

1. प्रश्न जरूर उठाएं 

अज्ञात नंबर से आए रिक्वेस्ट को लेकर सवाल जरूर करें। चाहे वह रकम मांग रहा हो या उपहार की पेशकश कर रहा हो।

2. वेरिफाई करें

नए नंबर से यदि दोस्त या रिश्तेदार होने का दावा किया जा रहा है तो यूजर को व्यक्तिगत तौर पर सीधे संपर्क करना चाहिए।

3. पॉज 

अनजान नंबर से ग्रुप में जोड़े जाने पर किसी तरह का फैसला लेने से थोड़ी देर का पॉज लें।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org