लखीमपुर खीरी सहित भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी वर्षा दर्ज की गई, तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लखीमपुर खीरी सहित भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी वर्षा दर्ज की गई, तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 31 अन्य जिलों में भी भारी बारिश के आसार, 64 जिलों में बिजली गिरने की आशंका

उत्तर प्रदेश में रविवार को जमकर बारिश हुई। जिसके कारण तराई के कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लखीमपुर खीरी सहित भदोही (संत रविदास नगर) में सर्वाधिक 120 मिमी. बारिश दर्ज की गई, वही चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को 64 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

तराई व आगरा क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाके।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org