Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस जिले में भी रहेगा आज 14 जुलाई को सशर्त अवकाश, जानिए क्या है वजह

Sir Ji Ki Pathshala

यूपी के इस जिले में भी रहेगा आज 14 जुलाई को सशर्त अवकाश, जानिए क्या है वजह

श्रावण मास के पहले सोमवार 14 जुलाई 2025 को जिले के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। DIOS और प्रभारी BSA भोलेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक के साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। स्कूलों school को कहा गया है कि इसके स्थान पर वह रविवार को पठन-पाठन करा सकते हैं। आदेश नगर क्षेत्र और कांवर मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगा। पहले सोमवार को स्कूल बंद रखने के साथ ही उन्हें सुविधानुसार कक्षाओं का संचालन रविवार को करने की इजाजत दी गई है।

साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि इसकी सूचना उचित माध्यमों से अभिभावकों और उनके बच्चों को दी जाए। इसके साथ ही अवकाश की सूचना स्कूलों को अक्षय पात्र फाउंडेशन सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र में मिडडे मील पहुंचाने वाली संस्थाओं को भी देनी होगी।

Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad