यूपी के इस जिले में कल सावन के पहले सोमवार को इस शर्त के साथ बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल
रामपुर। School Holiday: जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने सावन के पहले सोमवार पर राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों के बच्चों का अवकाश घोषित किया है।
सावन माह के प्रथम सोमवार पर कावड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा और अर्चना की जानी है। जिस कारण रामपुर शहरी क्षेत्र एवं जनपद के मुख्य मार्गों पर जाम की संभावना एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तथा राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर की दूरी तक आने वाले समस्त बेसिक शिक्षा परिषद्, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं अन्य समस्त बोर्डों के तहत संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है । विद्यालयों में समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा।


Social Plugin