Type Here to Get Search Results !

Raahveer Yojana: यूपी में लागू हुई केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना', रास्ते में घायलों की मदद करने पर पुण्य के साथ अब मिलेगा 25,000 रुपए का इनाम

Sir Ji Ki Pathshala

Raahveer Yojana: यूपी में लागू हुई केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना', रास्ते में घायलों की मदद करने पर पुण्य के साथ अब मिलेगा 25,000 रुपए का इनाम 

भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राहवीर योजना को यूपी में लागू कर दिया गया है, इस योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन-ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 25,000 रुपए का इनाम मिलेगा। यह योजना लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में लागू की गई है। योजना के तहत, अगर कोई नागरिक घायल व्यक्ति को 'गोल्डन ऑवर' या दुर्घटना के तुरंत बाद अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

योजना - पहले और अब 

यदि कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को गोल्डन-ऑवर (पहले 1 घंटे) के भीतर अस्पताल पहुंचाता है और घायल की जान बच जाती है, तो उस मददगार को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। यह पुरस्कार राशि पहले 5,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। घायल को सीधे अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी जाएगी और इसकी एक प्रति उस नागरिक को भी सौंपी जाएगी। पुलिस कलेक्टर को भी इस संबंध में पत्र लिखेगी और इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा मददगार के बैंक खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Raahveer Yojana

सरकार का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं में “गोल्डन ऑवर” बेहद महत्वपूर्ण होता है। यदि इस अवधि में घायल व्यक्ति को इलाज मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। यही कारण है कि सरकार इस योजना के माध्यम से आम लोगों को प्रोत्साहित कर रही है कि वे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करें।

Top Post Ad

Bottom Post Ad