CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के नतीजे जारी, यहां चेक करें रिजल्ट
CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के नतीजे जारी, यहां चेक करें रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं आज से यानी 13 मई से सीयूईटी यूजी परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने पहले 12वीं का परिणाम पहले जारी किया, इसके बाद अब 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स, सीबीएसई की वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर पर भी स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66% रहा। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। वहीं पिछले साल 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया था। यह 2023 की तुलना में 0.48% अधिक था। पिछले पांच वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत आप नीचे तालिका में देख सकते हैं। साल 2024 में 93.60 प्रतिशत, साल 2023 में 93.12 प्रतिशत, साल 2022 में 94.40 प्रतिशत, साल 2021 में 99.04 प्रतिशत और 2020 में 91.46 प्रतिशत पास स्कोर रहा