दिनांक 19 मई, 2025 को Zoom के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग किये जाने के संबंध में।
दिनांक 19 मई, 2025 को Zoom के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग किये जाने के संबंध में।
महोदय / महोदया,
आप अवगत हैं कि बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने एवं कक्षानुरूप स्तर पर लाने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं । तत्क्रम में गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन के अन्तर्गत क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा परिषदीय उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6–8) एवं प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 21 मई से 10 जून, 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प ) के सफल संचालन हेतु सर्वसंबंधित का अभिमुखीकरण किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 19 मई, 2025 को पूर्वाहन 11:00 बजे से zoom के माध्यम से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक आयोजित की जा रही है। उक्त ऑनलाइन बैठक का एजेण्डा निम्नवत् है।
- परिषदीय उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) एवं प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प का संचालन ।
- ए०आर०पी० चयन की अद्यावधिक प्रगति ।
- जिला समन्वयक के रिक्त पदों पर चयन की स्थिति ।
- शिक्षक प्रशिक्षण ।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण ।
- आई०सी०टी० प्रोजेक्ट्स की समीक्षा ।
- डी०टी०एफ० बैठकों के आयोजन की स्थिति ।
अतः निर्देशित किया जाता है कि प्राचार्य, डायट, ए0डी० (बेसिक) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यालय से एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों के साथ उक्त ऑनलाइन बैठक में जिला परियोजना कार्यालय में एक साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।
Zoom बैठक का लिंक-
https://zoom.us/j/99751251496?pwd=fCNiNG1S8xWaR8LJ0CCYfdPa05ueKA.1
भवदीय,
(राजेन्द्र प्रसाद) अपर परियोजना निदेशक

