स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीकरण के सम्बंध में।
स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीकरण के सम्बंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक (बेसिक) 3000 लखनऊ के कार्यालय पत्रांक शिन(०) / खेलकूद / 409-579 / 2025-26 दिनांक 04 अप्रैल 2025 में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० के पत्र दिनांक 31.05.2024, दिनांक 01.07.2024 एवं दिनांक 12.07.2024 तथा निदेशालय के पत्र दिनांक 03.07.2024, 13.08.2024 तथा दिनांक 10.09.2024 का सन्दर्भ लेते हुए स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम (SFS) के क्रियान्वयन हेतु विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये है। जिसके सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र दिनांक 28.06.2024, 02.07.2024, 22.07.2024 एवं 14.08.2024 के द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में अद्यतन समस्त स्कूलों का पंजीकरण नहीं कराया गया है यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है इस वर्ष 2025-26 की खेलकूद कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग कराने हेतु उपरोक्त पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है उक्त सूचना निर्धारित प्रारूप एक पर एक सप्ताह में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है ।
अतः उक्त पत्र संलग्न कर इस आशय से प्रेषित है कि अपने-अपने विकास खण्ड / नगर क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालयों का पंजीकरण पोर्टल https://sspup.in पर करते हुए दिनांक 13.04.2025 तक संलग्न प्रारूप पर सूचना / विवरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नकः उक्तवत्