आखिरकार शिक्षकों के अंतर्जनपदीय एवं अतः जनपदीय पारस्परिक ट्रांसफर हेतु आवेदन हुए शुरू
आखिरकार शिक्षकों के अंतर्जनपदीय एवं अतः जनपदीय पारस्परिक ट्रांसफर हेतु आवेदन हुए शुरू
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार शाम को शुरू हो गई। हालांकि आवेदन पूरी तरह से भरने के बाद सबमिट करने में कुछ शिक्षकों को दिक्कत आ रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसे ठीक कराने की कवायद की जा रही है।
![]() |
अंतर्जनपदीय एवं अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण 2024- 25 |
बेसिक शिक्षा विभाग ने दो अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया था। लेकिन बृहस्पतिवार देर शाम तक यह प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी थी। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी थी।
विभागीय अधिकारियों ने एनआईसी से संपर्क कर शुक्रवार शाम को आवेदन प्रक्रिया शुरू करा दी। हालांकि कुछ शिक्षकों का कहना है कि आवेदन फाइनल सबमिट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल अब वेबसाइट ठीक से काम कर रही है। अब आप सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में एक से दूसरे जिले में प्राइमरी हेड का जूनियर सहायक से विषय समान होने पर जोड़ा बन रहा है। जबकि जिले के अंदर परस्पर तबादले में ऐसा नहीं है। विभाग द्वारा अलग-अलग नियम बनाए गए हैं।
🔴 अन्तः जनपदीय (जनपद के अंदर) म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए लिंक :
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intraMutual.aspx