UP Cabinet Meeting : देखें यूपी कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
UP Cabinet Meeting : देखें यूपी कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। बैठक में कुल 15 फैसलों पर मुहर लगी है।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआइ करेगी।
- कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005, 2014 और उप्र टाउनशिप नीति-2023 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं और विकास प्राधिकरणों द्वारा स्वीकृत अथवा संचालित आवासीय परियोजनाओं में गृह कर, जल कर इत्यादि के संबंध में फैसले हुए हैं।
- अयोध्या में मंदबुद्धि छात्रों के लिए 4000वर्ग मीटर जमीन ब्रम्हकुंड अयोध्या में नजूल गाटा-संख्या-695 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में फैसले हुए।
- अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांस्फर करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
- परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव किए जाने के संबंध में नई अधिसूचना जारी की जाएगी।
- प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।
- हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण।
- उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में।