अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक

अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक

लखनऊ। सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक होगा। परीक्षा व रैली के आयोजन में किए गए बदलावों को सेना की ओर से जारी किया गया है। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर आदि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गत माह से शुरू हुआ था, जो 10 अप्रैल तक चलेगा।


पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देंगे : नायब सैनी

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

अग्निवारों को नौकरी में आरक्षण देने को लेकर पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक में सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां अग्निवीरों को सेना की सेवा अवधि के बाद नौकरी देने का प्रावधान कर उनका भविष्य सुरक्षित किया गया है। इसी तरह, वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और खनन गार्ड की नौकरी में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर सेना की सेवा अवधि के बाद हरियाणा में नौकरी पा सकेंगे, इसको लेकर उनके लिए अलग से पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर वे अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम सैनी को बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान हरियाणा से सेना, नौसेना और वायु सेना में 2,893 अग्निवीरों की भर्ती की गई।



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org