प्री-प्राइमरी से कक्षा- 2 के छात्र -छात्राओं के लिए बाल कविता प्रतियोगिता आयोजन विषयक समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें।

प्री-प्राइमरी से कक्षा- 2 के छात्र -छात्राओं के लिए बाल कविता प्रतियोगिता आयोजन विषयक समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें।

कृपया राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा पूर्व प्रेषित पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्री -प्राइमरी से कक्षा- 2 के छात्र -छात्राओं के लिए 'बालपन की कविता पहल :भारतीय बाल कविता/ छंदों के संरक्षण प्रतियोगिता के आयोजन* के सम्बन्ध में है।

👉 उक्त प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ *22 अप्रैल, 2025* तक *MyGov पोर्टल *(https://www.mygov.in/)* पर अपलोड की जानी हैं। तत्क्रम में उक्त प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिकतम प्रविष्टियों की अपलोडिंग की जाए।

👉उक्त के साथ ही साझा किए जा रहे Google Form में भी अपने जनपद से संबंधित अद्यतन विवरण अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें :

🔗 https://forms.gle/bZwrhbajzYyQJVRT7


*आज्ञा से,*

*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा l*

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org