UP Cabinet Meeting : यूपी कैबिनेट ने किसानों को दिया होली तोहफा, कैबिनेट से मिली इन 19 प्रस्तावों को मंजूरी
UP Cabinet Meeting : यूपी कैबिनेट ने किसानों को दिया होली तोहफा, कैबिनेट से मिली इन 19 प्रस्तावों को मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई विभागों के 19 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक के बाद प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित किया गया है। योगी ने सरकार ने होली से पहले तोहफा दिया है। 17 मार्च से 15 जून तक खरीद होगी।
चित्तू पाण्डेय के नाम पर बलिया में मेडिकल कॉलेज बनेगा। सैफई मेडिकल कॉलेज का बजट 1 अरब 76 करोड़ से 300 बेड और बनेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि का आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तान्तरण को मंजूरी दी गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो के लिए गृह विभाग की भूमि का आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तान्तरण को मंजूरी मिल गई है।
अधिक जानने के लिए प्रेस नोट की PDF देखें और डाउनलोड करें 👇