D.El.Ed : डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025, परीक्षा कार्यक्रम का प्रेषण, देखें समय सारिणी
D.El.Ed : डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025, परीक्षा कार्यक्रम का प्रेषण, देखें समय सारिणी
प्रयागराजः डीएलएड की II & IV Semester की परीक्षा में कुल 2,74,262 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए प्रदेश भर में कुल क्रमशः 463 एवं 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं दो से तीन पालियों में कराई जाएंगी। II Semester की परीक्षा 3 अप्रैल 2025 से तथा IV Semester की परीक्षा 7 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।
यह सेमेस्टर परीक्षाएं महाकुंभ के दौरान आवागमन में बाधाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा स्थगित कर दी गई थी। सचिव ने बताया कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 1,93,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 80,950 है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा तीन दिन चलेगी, जो कि पांच अप्रैल को संपन्न होगी। इसके लिए 66 जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
- डीएलएड II Semester की परीक्षा 03 अप्रैल 2025 से 05 अप्रैल 2025 तक
- डीएलएड IV Semester की परीक्षा 07 अप्रैल 2025 से 09 अप्रैल 2025 तक
- 2.74 लाख परीक्षार्थी देंगे डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार द्वितीय सेमेस्टर प्रथम प्रश्नपत्र वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा की परीक्षा तीन अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और द्वितीय प्रश्न पत्र प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास की परीक्षा दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक होगी। तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान की परीक्षा चार अप्रैल को 10 से 11 तक, चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित की 11:30 से 12:30 बजे तक, पांचवें प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन की दो से चार बजे तक होगी। छठवें प्रश्न पत्र हिंदी की परीक्षा पांच को 10 से 11 और अंग्रेजी की परीक्षा 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।
डीएलएड II Semester Exam
➥ प्रथम प्रश्न पत्र - भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा
(03 अप्रैल 2025 - 10:00 AM से 12:00 PM)
➥ द्वितीय प्रश्न पत्र - प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास
(03 अप्रैल 2025 - 01:00 PM से 03:30 PM)
➥ तृतीय प्रश्न पत्र - विज्ञान
(04 अप्रैल 2025 - 10:00 AM से 11:00 AM)
➥ चतुर्थ प्रश्न पत्र - गणित
(04 अप्रैल 2025 - 11:30 AM से 12:30 PM)
➥ पांचवां प्रश्न पत्र - सामाजिक अध्ययन
(04 अप्रैल 2025 - 02:00 PM से 04:00 PM)
➥ छठवां प्रश्न पत्र - हिंदी
(05 अप्रैल 2025 - 10:00 AM से 11:00 AM)
➥ सातवां प्रश्न पत्र - अंग्रेजी
(05 अप्रैल 2025 - 11:30 AM से 12:30 PM)
➤ डीएलएड IV Semester Exam
➥ प्रथम प्रश्न पत्र - आरम्भिक स्तर पर भाषा एंव गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास
(07 अप्रैल 2025 - 10:00 AM से 12:00 PM)
➥ द्वितीय प्रश्न पत्र - शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन
(07 अप्रैल 2025 - 01:30 PM से 03:30 PM)
➥ तृतीय प्रश्न पत्र - विज्ञान
(08 अप्रैल 2025 - 10:00 AM से 11:00 AM)
➥ चतुर्थ प्रश्न पत्र - गणित
(08 अप्रैल 2025 - 11:30 AM से 12:30 PM)
➥ पांचवां प्रश्न पत्र - सामाजिक अध्ययन
(08 अप्रैल 2025 - 02:00 PM से 04:00 PM)
➥ छठवां प्रश्न पत्र - हिंदी
(09 अप्रैल 2025 - 10:00 AM से 11:00 AM)
➥ सातवां प्रश्न पत्र - अंग्रेजी
(09 अप्रैल 2025 - 11:30 AM से 12:30 PM)
➥ आठवां प्रश्न पत्र - शांति शिक्षा एवं सतत् विकास
(09 अप्रैल 2025 - 02:00 PM से 03:00 PM)
डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025, परीक्षा कार्यक्रम का प्रेषण, देखें जारी समय सारिणी।