1 अप्रैल से लागू होंगे ये 10 बदलाव, आम जनता की जेब पर होगा इनका सीधा असर

1 अप्रैल से लागू होंगे ये 10 बदलाव, आम जनता की जेब पर होगा इनका सीधा असर

✍️✍️✍️✍️

देश में कल एक अप्रैल 2025 से कई बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं। इनमें ATM लेनदेन शुल्क, बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस, TDS कटौती, डेबिट कार्ड सुविधाओं सहित कई अन्य महत्वपूर्ण नियम शामिल हैं। इनमें से कुछ नियम ऐसे भी हैं, जिनका ऐलान बजट 2025 के दौरान किया गया था। 

आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से

1.नए टैक्स स्लैब के तहत कर भुगतान में मिलेगी छूट

1 अप्रैल 2025 से नए टैक्स स्लैब के तहत कर भुगतान की दरों में बदलाव होंगे। बजट 2025 के अनुसार, सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले व्यक्तियों को अब कर का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। इसके अलावा, वेतनभोगी कर्मचारियों को 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिल सकेगी, जिसका मतलब है कि 12.75 लाख रुपये तक की वेतन आय अब टैक्स से मुक्त हो रहेगी।

2. LPG, CNG-PNG और ATF की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां LPG, CNG-PNG और ATF की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 अप्रैल से इनके दाम बढ़ सकते हैं या घट सकते हैं। सरकार और ऑयल कंपनियों के निर्णय के अनुसार कीमतों में परिवर्तन होगा।

3. Positive Pay System होगा लागू

बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए कई बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहे हैं। 5,000 रुपये से अधिक के चेक पेमेंट के लिए ग्राहक को चेक नंबर, डेट, पेयी का नाम और अमाउंट वेरिफाई कराना होगा। इससे धोखाधड़ी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है।

4. RuPay डेबिट कार्ड में होंगे बड़े बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अपने RuPay डेबिट सेलेक्ट कार्ड में नए फीचर्स जोड़ने जा रहा है। इसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस कवर, ट्रेवल, फिटनेस और वेलनेस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे।

5. खातों में मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव

SBI, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंक अपने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नियमों को संशोधित कर रहे हैं। अकाउंट होल्डर को अब मिनिमम बैलेंस रखने के लिए क्षेत्र (गांव, टियर वाइज शहर) के आधार पर नई सीमा तय होगी। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना लग सकता है।

6. ATM से पैसे निकासी का नियम

कई बैंक 1 अप्रैल से अपनी ATM निकासी नीति में बदलाव करने जा रहे हैं। दूसरे बैंकों के ATM से पैसे निकालने की सीमा घटा दी गई है। नए नियम के तहत ग्राहक हर माह केवल 3 बार ही दूसरे बैंक के ATM से निशुल्क निकासी कर पाएंगे। वहीं 1 मई से फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शंस के लिए अतिरिक्‍त 2 रुपये लगेंगे। कैश विड्रॉल के लिए भी फ्री लिमिट के बाद 17 रुपये की बजाय 19 रुपया लगेगा।

7. सीनियर सिटीजन को राहत

सीनियर सिटीजन की TDS कटौती सीमा बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है। TDS कटौती की सीमा पहले ₹50,000 थी।

8. मकान मालिकों को भी राहत

मकान मालिकों के लिए रेंट पर TDS कटौती की सीमा बढ़ाकर ₹6 लाख/वर्ष कर दी गई है। पहले ये सीमा ₹2.4 लाख/वर्ष थी।

9. विदेशी ट्रांजैक्शन पर TCS सीमा बढ़ी

पहले ₹7 लाख से अधिक के विदेशी ट्रांजैक्शन पर TCS कटता था। अब ये सीमा बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी गई है।

10. एजुकेशन लोन पर TCS हटा

स्पेसिफिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से लिए गए एजुकेशन लोन पर अब TCS नहीं कटेगा। पहले ₹7 लाख से अधिक के एजुकेशन ट्रांजैक्शन पर 5% TCS लागू था।

11. डिविडेंड और म्यूचुअल फंड से कमाई पर TDS में राहत

डिविडेंड इनकम पर TDS की सीमा ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रति वित्त वर्ष कर दी गई है। म्यूचुअल फंड यूनिट से कमाई पर भी यही नियम लागू होगा।

12. UPI खाते होंगे बंद

अब अगर आपने लंबे समय से UPI अकाउंट्स का इस्तेमाल नहीं किया है तो 1 अप्रैल से आपकी यूपीआई सेवा बंद हो सकती है। जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट्स एक्टिव नहीं हैं, उन्हें बैंक रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने लंबे समय से अपना UPI अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको इसे चेक करके उसे फिर से एक्टिव करना होगा।

इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आप पर पड़ेगा। बैंकिंग नियमों से लेकर टैक्स और वित्तीय योजनाओं तक, ये नए नियम आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को प्रभावित कर सकते हैं।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org