आवागमन तथा छात्र हित के दृष्टिगत जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 7 से 12 फरवरी 2025 तक अवकाश घोषित, कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।
आवागमन तथा छात्र हित के दृष्टिगत जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 7 से 12 फरवरी 2025 तक अवकाश घोषित, कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।
जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्र-हित के दृष्टिगत दिनांक 07.02.2025 से दिनांक 12.02.2025 तक जनपद प्रयागराज के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में अवस्थित कक्षा-1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय/राजकीय/ सहायता प्राप्त व अन्य समस्त बोर्डों से मान्यता/सहायता प्राप्त अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालयों में कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेंगी तथा समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं विद्यालय में ससमय उपस्थित रहकर डी0बी0टी0, अपार आई0डी0 जनरेशन, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
(प्रवीण कुमार तिवारी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज।
