इस राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों (1-5) में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के छः माह का संवर्द्धन कोर्स कराए जाने के सम्बन्ध में।

इस राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों (1-5) में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के छः माह का संवर्द्धन कोर्स कराए जाने के सम्बन्ध में।

माननीय न्यायालय के उक्त आदेश के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग 1-5 ) में B.Ed(Special Education), D.Ed ( Special Education), B.Ed के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के छः माह का संवर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है । द्रष्टव्य है कि प्रश्नगत अवमाननावाद में माननीय न्यायालय द्वारा मुख्य सचिव, बिहार सरकार / अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग तथा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के विरूद्ध contempt जारी किया गया है ।

अतः निर्देश दिया जाता है कि संलग्न प्रपत्र में दो दिनों के अन्तर्गत प्रारंभिक विद्यालयों ( वर्ग 1-5 ) में B.Ed ( Special Education), D.Ed ( Special Education), B.Ed के आधार पर नियुक्त शिक्षकों का विवरण directorpe.edu@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org