महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण एक बार फिर इस जिले में शहर क्षेत्र के स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद किया गया।

महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण एक बार फिर इस जिले में शहर क्षेत्र के स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद किया गया।

महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण एक बार फिर वाराणसी में शहर क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से बंद चल रहे स्कूल सोमवार को ही खुले थे। मंगलवार से नगर क्षेत्र के कक्षा-8 तक के स्कूल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलाएंगे। यह व्यवस्था फिलहाल 14 फरवरी तक के लिए की गई है। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। यह आदेश तीसरी बार स्कूलों को दिया गया है।

श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के मद्देनजर जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से पहले 27 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों में भौतिक पठन-पाठन स्थगित कर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिया गया था। 5 फरवरी के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई तो इस आदेश को 8 फरवरी तक बढ़ाया गया। सोमवार को एक दिन के लिए स्कूल खुले और भौतिक कक्षाएं चलीं मगर भीड़ को देखते हुए शाम को तीसरी बार शहरी क्षेत्र के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के आदेश दे दिए गए।

स्कूलों में अब तक भौतिक पठन-पाठन कुल 14 दिन ठप हो चुका है। मंगलवार से अगले चार दिन और कक्षाएं ठप रहेंगी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल और कक्षा-9 से 12 तक के शहरी स्कूलों में भौतिक कक्षाएं ही चलेंगी। सीआईएससीई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी और प्रैक्टिकल को देखते हुए इनका ऑनलाइन संचालन संभव नहीं है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद सोमवार से कक्षाएं चार और दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल यथावत चलेंगे। नगर क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को भी समय से पहुंचकर विभागीय कार्य करने होंगे।

महाकुंभ तीर्थ यात्रियों से पटी काशी

प्रयागराज से लौट रहे तीर्थयात्रियों से काशी दो दिनों से पटी है। हर सड़क-गली ठसाठस। शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर कई किमी तक जाम लगा है। शहर के अंदर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जाम का विकराल रूप सोमवार को भी दिखा। तेलियाबाग, मलदहिया, भगवानपुर मार्ग पर वाहन रेंगत रहे। कई स्कूली बसें और एंबुलेंस फंसी रही।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org