संसाधनों का सदुपयोग कर बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की - मुख्यमंत्री
संसाधनों का सदुपयोग कर बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की - मुख्यमंत्री
यमकेश्वर (देहरादून)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार और समाज मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। अब शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कि वे इन संसाधनों का सदुपयोग कर बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करें।
पैतृक गांव पंचूर में भतीजी की शादी में शिरकत करने के बाद योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचूर में बारात घर का लोकार्पण और आईजीएल की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी किया।
उसके बाद राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय विथ्याणी भी गए। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट वितरित किए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक मेरी पढ़ाई हुई है। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को वहां उपस्थित लोगों से साझा की।
मेरी छड़ी से बहुत डरते थे योगी : राजेंद्र सिंह
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मेरे पास एक छड़ी हुआ करती थी और योगी आदित्यनाथ कक्षा में सबसे आगे बैठते थे। वे पढ़ाई में होशियार थे। मेरी छड़ी से वह बहुत डरते थे। उसी छड़ी के डर ने उन्हें कामयाब व्यक्ति बना दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी के लिए उत्तराखंड गए हुए हैं। उनकी भतीजी की शादी 7 फरवरी को थी। योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के ही रहने वाले हैं। विवाह समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। साथ ही शुक्रवार को वह अपने गांव की गलियों में घूमे और वहां के निवासियों से बातचीत की।
योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, विथ्यारणी में पहुंचकर ब्रह्मलीन संत महंत अवैधनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में बने पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे और दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा, उन्होंने सिद्धपीठ महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की तथा कॉलेज की ‘गोरक्ष’ पत्रिका का विमोचन किया