Type Here to Get Search Results !

10 साल बाद B.Ed अब फिर एक साल का, 4 साल का ग्रैजुएशन करने वालों को मिलेगा मौका

Sir Ji Ki Pathshala

10 साल बाद B.Ed अब फिर एक साल का, 4 साल का ग्रैजुएशन करने वालों को मिलेगा मौका

10 साल बाद B.Ed अब फिर एक साल का, 4 साल का ग्रैजुएशन करने वालों को मिलेगा मौका कुछ नई शतों के साथ 10 वर्षों के वाद एक साल का B.Ed (वैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स फिर से शुरू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशो को लागू करते हुए देश में ग्रैजुएशन लेवल पर चार साल का कोर्स पहले ही लागू किया जा चुका है। एक साल का बीएड कोर्स वे छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने या तो चार साल का ग्रैजुएशन किया होगा या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के वाद वे इस कोर्स के लिए एलिजिविल होंगे। नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की वीते शनिवार हुई गवर्निंग वॉडी की बैठक में एक साल की वीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं। NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने वताया कि गवर्निंग वॉडी के नए रेगुलेशंस 2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है, जो 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे।

ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी मंजूरी

प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक 4-ईयर इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अभी 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है, जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं। अब ITEP योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम जोड़ी जाएगी। ITEP एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री है।

Top Post Ad

Bottom Post Ad