जिले में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, 9वीं से 12वीं की होगी ऑनलाइन पढ़ाई।
जिले में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, 9वीं से 12वीं की होगी ऑनलाइन पढ़ाई।
लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक मौसम एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी के साथ शीतलहर और कोहरे की भी आशंका जताई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर बारिश की भी संभावना है। सर्दी को देखते हुए लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है। डीएम ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की छूट होगी। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। डीएम ने यथासंभव कक्षा 9 से 12 तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है।
ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगे। सभी स्कूलों में ठंड से बचाव की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधकों की होगी। तापमान बनाए रखने के लिए हीटर आदि लगाने होंगे. विद्यार्थियों को कक्षाओं एवं परीक्षाओं के लिए बाहर नहीं बैठाया जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए वर्दी की आवश्यकता भी समाप्त कर दी गई है। विद्यार्थी गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आ सकेंगे। कोई भी स्कूल प्रबंधक उन्हें वर्दी पहनने के लिए बाध्य नहीं करेगा।
वहीं, गाजीपुर और खीरी में डीएम ने पहले ही 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, गाजीपुर और खीरी में 12वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिन स्कूलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रैक्टिकल परीक्षाएं होनी हैं, वे पहले से निर्धारित होंगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है।